(मंडला)सीएम डैशबोर्ड में अपने स्कोर बेहतर करें सभी विभाग - कलेक्टर
- 09-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजितमंडला 9 जून (आरएनएस)। जिला योजना भवन में समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बैठक में कहा कि माह अप्रैल एवं मई के टीएल पत्रों को गंभीरता से लेते हुए निराकरण कराएं। एडीएम इसका विभागवार फॉलोअप लें। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड में जिले की रैंकिंग के संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिले की वर्तमान रैंकिंग संतोषजनक नहीं है। सभी विभाग प्रमुख केपीआई इंडीकेटर्स को गंभीरता से लेते हुए तदानुसार कार्यवाही करें और अपने स्कोर बेहतर करें। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में स्कोर बढ़ाने की पर्याप्त संभावनाएं हैं। टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव में बेहतर कार्य करते हुए स्कोर में सुधार किया जा सकता है। इसी प्रकार आदिवासी विकास, नगरीय विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशुपालन जैसे विभाग भी आगामी 4 दिवस में अपने स्कोर बढ़ाएं। सीएम हेल्पलाईन के विषय में समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि सप्ताहांत में कार्य की गति धीमी होने के कारण जिले की रैंकिंग गिरी है। सभी विभाग प्रमुख मई माह की शिकायतों को आगामी एक हफ्ते में संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराते हुए अपनी विभागीय रैंकिंग बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि 50 दिवस वाली शिकायतों पर विशेष फोकस करें साथ ही जिन विभागों की शिकायतें एक हजार दिवस से अधिक की हैं वह विशेष रूप से इन शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निम्न गुणवत्ता के लिए पीडब्ल्यूडी तथा कुटीर एवं ग्रामोद्योग और नॉन अटेंडेंट शिकायतों के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी व आदिवासी विकास विभाग पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये। जल गंगा संवर्धन अभियान के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि डगवेल रिचार्ज एवं नवीन खेत तालाब के प्रगतिरत कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। बीजांकुर अभियान के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग दिए गए लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित संख्या में शीडबॉल 15 जून तक तैयार कर लें। शहरी क्षेत्रों में भी संबंधित निकाय शीडबॉल तैयार कराएं। वन विभाग, आंगनवाड़ी, एनआरएलएम, जन अभियान परिषद तथा जनपद पंचायत पृथक-पृथक शीडबॉल तैयार कर रखें। माह के अंतिम सप्ताह में शीडबॉल के माध्यम से एकसाथ सभी जनपद पंचायतों सहित जिला में निर्धारित स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम किया जायेगा। समग्र ई-केवाईसी के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि पिछले सप्ताह की तरह ही इस सप्ताह भी 4 दिवसीय समग्र ई-केवाईसी अभियान चलाया जायेगा। जिन अधिकारियों की सेक्टर में ड्यूटी लगाई गई है सभी सेक्टर प्रभारी पिछले हफ्ते के बैकलॉग सहित इस हफ्ते का लक्ष्य मिलाकर आगामी 4 दिवस में पूर्ण कराएंगे। उन्होंने सभी नगरीय निकायों को भी निर्देशित किया कि वार्ड प्रभारियों के साथ इन चार दिनों में अभियान चलाकर समग्र ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण कराएं। बैठक में वन अधिकार, स्वच्छता सर्वेक्षण, सर्वेक्षण संबंधी मोबाईल एप्लीकेशन, जल स्त्रोतों के क्लोरीनेशन, मिशन कर्मयोगी, समाधान ऑनलाईन, उर्वरक भंडारण, वाहन दुर्घटना प्रकरण, ई-ऑफिस, फूड ईकेवाईसी, मेडीकल टीम तथा अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, श्री जेपी यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, समस्त एसडीएम तथा संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...

