(मंडला)हालोन नदी के पुल पर पानी के तेज बहाव के दौरान बाइक समेत बहा युवक
- 07-Jul-24 12:00 AM
- 0
- 0
मंडला 7 जुलाई (आरएनएस)। जिले की पिंडरई चौकी क्षेत्र में हालोन नदी के पुल से एक बाइक बह कर नदी में समा गई। पुल पर पानी के तेज बहाव के दौरान पुल करते समय यह हादसा हुआ।बाइक पर दो युवक सवार थे। एक युवक तो तैर कर नदी से सुरक्षित बाहर आ गया जबकि दूसरा लापता है। चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है जो युवक की तलाश में जुटी हुई है। लापता युवक का नाम निखिल धुर्वे पिता लक्ष्मण धुर्वे बताया गया है।घटना शनिवार देर रात की है, जिसके बारे में बताया गया है कि निखिल धुर्वे और अभिलाष भलावी हीरो स्प्लेंडर बाइक से नैनपुर से घंसौर जा रहे थे। उसी दौरान ग्राम लालपुर के नजदीक हालोन नदी के पुल पर पानी के तेज बहाव में बाइक अनियंत्रित हो कर नदी में गिर गई। बाइक के साथ दोनों युवक भी नदी में समा गए। अभिलाष भलावी तैरकर नदी से सुरक्षित बाहर निकल आया। जबकि निखिल धुर्वे तेज बहाव में लापता हो गया।सूचना मिलने पर पिंडरई पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युवक की तलाशी के प्रयास किए गए। लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली। युवक की तलाश के लिए सुबह एसडीईआरएफ की टीम बुलाई गई गई। जिसके माध्यम से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अंतिम जानकारी मिलने तक नदी में बही बाइक तो मिल गई है, लेकिन युवक की तलाश अभी भी जारी है।चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकने ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पिंडरई पुलिस पहुंच गई थी। तब से युवक की तलाश की जा रही है। नदी में पानी बढ़ गया है। बहाव तेज होने से तलाशी अभियान में दिक्कत आ रही है। लेकिन मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व विभाग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। सभी के सहयोग से तलाशी अभियान चल रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...