(मंदसौर)दिव्यांग भर्ती अभियान के तहत नगर परिषद सुवासरा द्वारा मेरिट सूची के आधार पर नियुक्ति पत्र जारी किया गया
- 19-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
-नगर परिषद द्वारा अब ज्वाइनिंग नहीं करवाया जा रहा-दर दर भटकने को मजबूर दिव्यांग सुदर्शन चौहानमंदसौर 19 जून (आरएनएस)। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा रिट याचिका क्रमांक 7275 / 2019 में दिनांक 30 /0 1/ 2024 को पारित आदेश के अनुसार अनुक्रमांक में विशेष भर्ती अभियान के तहत दिव्यांग जनों के लिए आरक्षित पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया । कार्यालय नगर परिषद सुवासरा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश के द्वारा क्रमांक 2455 /2024 विज्ञापन दिनांक 07 /08/2024 की विशेष भर्ती अभियान दिव्यांग जनों के पद दृष्टि बाधित / कमदृष्टि के अभ्यर्थी सुदर्शन चौहान पिता रमेश चौहान लदूना तह ़ सीतामऊ जिला मंदसौर म.प्र. दिनांक 28/05/25 को नियुक्ति पत्र मिला उस नियुक्ति पत्र के तहत अभ्यर्थी कार्यालय नगर परिषद सुवासरा जिला मंदसौर में दिनांक 30/05/25 से 04/06/25 तक उपस्थित होकर जॉइन होने के लिए कहा गया लेकिन कार्यालय में उपस्थित होने पर ज्वाइन नहीं किया गया और अभ्यर्थी को आजकल आजकल बता अभी तक ज्वाइन नहीं किया जबकि ज्वाइन लेटर आने के बाद ज्वाइन किया जाता है पर बहाना करते रहे और एक दो दिन अभ्यर्थी को बोला गया और ज्वाइन नहीं दिया गया और दिव्यांग व्यक्ति बहुत परेशान हैं अधिकारी द्वारा परेशान किया और नियुक्ति को निरस्त कर दी गई उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा दिव्यांग जनों की भर्ती में गड़बड़ी कर रहे हैं कार्यालय नगर परिषद सुवासरा जिला मंदसौर द्वारा। दिव्यांग प्रार्थी दर-दर भटकने को मजबूर है नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी के लिए इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर हैं।। उच्च न्यायालय जबलपुर के मध्य प्रदेश शासन के द्वारा विशेष भर्ती अभियान के तहत नियुक्ति होने के बाद तुरंत ज्वाइनिंग दि जाती है जबकि दिव्यांग को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है जबकि नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद तुरंत ज्वाइनिंग होनी चाहिए थी
Related Articles
Comments
- No Comments...