(मंदसौर)नये नेवले नेता का शासकीय जमीन पर कब्ज़ा, काट दी कॉलोनी, रहवासियों ने की शिकायत?
- 03-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
-गऱीब ने गाय के लिए डाला चद्दर सेट तो पहुँच गया नगर परिषद व राजस्व अमला?*मंदसौर 3 अगस्त (आरएनएस)। मंदसौर जिले के पिपलियामंडी नहर में एक पार्षद प्रतिनिधि द्वारा शासकीय मगरे की जमीन पर कब्जा कर कॉलोनी काटने की खबर सामने आई है, यह मामला तब उजागर हुआ जब अयोध्या बस्ती में एक गरीब व्यक्ति के घर के क्षतिग्रस्त होने पर उसे पक्की दीवार और चद्दर सेट डालने से नगर परिषद और राजस्व अधिकारी ने रोक दिया लेकिन उसी जगह से कऱीब 50 मीटर में दूरी पर शासकीय जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे और खुदाई की और कोई ध्यान नहीं दिया गया यह देखकर कई सवाल उठते हैं कि क्या इसमें मिलीभगत तो नहीं है?, वही ऐसा ही मामले अयोध्या बस्ती के देवरा गली का भी सामने आया जिसमें व्यक्ति द्वारा घर के सामने कई वर्षों गाय को बांध रहा था वही इस बरसात के मौसम में गयों कों बचाने के लिए उसी जगह पर सिफऱ् चद्दर सेट का डाला जारहा था जिसको भी नगर परिषद के अमले ने रोक दिया था लेकिऩ उसी तरहा उक्त व्यक्ति का गायों के लिए चद्दर सेट भी डल गया है, वही दुर्भाग्य की बात है कि इसी जमीन से उक्त पार्षद प्रतिनिधि की शासकीय ज़मीन से कऱीब 20 मीटर की ही दूरी थी यह क्या है?अतिक्रमण और अवैध कब्जे के मामलों में राजस्व विभाग की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है, लेकिन कई बार देखा गया कि राजस्व विभाग ऐसे मामलों में कार्रवाई करने में देर करता है या कहिये की कार्रवाई नहीं करता है, इससे रोष और अविश्वास की भावना फैलती है, पिपलियामंडी में पार्षद प्रतिनिधि द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा करना और गरीब व्यक्ति के घर के निर्माण पर रोक लगाना इसी ओर इशारा करता है, हालांकि उक्त व्यक्ति का घर का निर्माण होगया है।शासकीय जमीन पर कब्ज़ा कर कॉलोनी काटने का आरोप, रहवाशी शिकायत लेकर पहुचे सीएमओ व पटवारी के पास*पिपलियामंडी में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे का मामला गंभीर है और इसकी जांच होनी चाहिए, वही शासकीय जमीन पर कब्जा करने के बात को लेकर वार्ड क्रमांक 8 व 9 के कई लोग नगर परिषद सीएमओं व पटवारी के पास जाकर मामले की शिकायत की है, वही प्रशासन को चाहिए कि वह इस मामले में तुरंत संज्ञान में लेकर लेवे और भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
Related Articles
Comments
- No Comments...