(मंदसौर)मंदसौर एवं नीमच में कमलनाथ ने अपने वादे और बीजेपी सरकार की विफलताओं को गिनाया

  • 03-Nov-23 12:00 AM

शिवराज सिंह चौहान ने 22000 घोषणाएं की लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं नजर आता है : कमलनाथभोपाल, 03 नवम्बर (आरएनएस)। सभी चुनाव के अपने-अपने मायने होते हैं, 17 तारीख को होने वाला चुनाव हमारे मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, इस चुनाव में तय करेंगे कि आप आगे आने वाली पीढ़ी को किस तरह का प्रदेश सौपना चाहते हैं। मैंनें अपने जीवन में कई चुनाव जीते हैं और लड़े हैं, लेकिन प्रदेश के भविष्य के लिए कोई चुनाव हो रहा हो ये मैं पहली बार देख रहा हूं। 18 साल में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में केवल घोटालों का ही विकास हुआ प्रदेश का नहीं। आज प्रदेश का प्रत्येक नागरिक भ्रष्टाचार का शिकार है और पीडि़त है। जो नौजवान खड़े यहां हुए हैं वह बेरोजगार हैं, किसान परेशान हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि प्रदेश के नौजवान और उनका भविष्य हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। कांग्रेस की सरकार आने पर नौजवानों को रोजगार, 100 यूनिट बिजली मुफ्त, किसानों को पांच हार्स पावर बिजली फ्री देने का काम करेंगे और 2600 रूपये गेहूं, 2500 धान के लिए समर्थन मूल्य देंगे। मंदसौर में किसान आंदोलन के समय पर हुए मुक़दमे वापिस लेने का काम हमारी सरकार करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ की पावन भूमि मालवा को प्रणाम करते हुये कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये उक्त बातें कहीं। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को पूरे तरीके से चौपट कर रखा है, भाजपा सरकार ने यहां संतरे पर भी टेक्स लगाया रखा है, इतना टैक्स लेने के बाद भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को इस सरकार ने चौपट बनाकर रखा है। भाजपा सरकार ने कोरोना में ऑक्सीजन घोटाला किया, इन्होंने प्रदेश में भर्ती घोटाला करने का काम किया, माफिया राज देने का काम किया। शिवराज सिंह चौहान ने 22000 घोषणाएं की लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं नजर आता है। ये तो पुल की घोषणा वहां भी कर देते है जहां नदी भी नहीं होती और जब से चुनाव नजदीक आए हैं उनकी घोषणा की मशीन डबल स्पीड से चलने लगी है।जब हमारी सरकार थी तो हमने माफियाओं के खिलाफ युद्ध लड़ा था, शुद्ध के लिए युद्ध लड़ा था। क्योंकि मेरा मानना रहा है कि प्रदेश की पहचान माफिया राज से या मिलावट से नहीं होनी चाहिए। कमलनाथ ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तब मैंने उद्योगपतियों को निवेश करने के लिए निमंत्रण दिया था लेकिन हमारी सरकार गिरा दी गई और आज आप प्रदेश का हाल देख ही रहे है कि प्रदेश में उद्योग धंधे चौपट है। कांग्रेस सरकार आने पर हम युवाओं को रोजगार और नौकरी देकर उनके भविष्य के लिए प्राथमिकता से काम करने वाले है। नीमच को मेडिकल कॉलेज देने और 50000 किसानों का कर्ज माफ़ करने काम हमने किया था: कमलनाथ




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment