(मंदसौर)मंदसौर जिले का सीतामऊ थाना क्षेत्र और शाम का वक्त, जब आपसी विवाद ने लिया ये रूप तो गोली की आवाज से गूंज उठा इलाका, भनक लगते ही दौड़ी खाकी
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मंदसौर 20 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के गांव लदुना में शनिवार शाम को आपसी विवाद के चलते दो लोगों ने एक युवक पर गोली चला दी। गोली युवक के पैर में लगी। घायल अवस्था में योग को सीतामऊ अस्पताल लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल मंदसौर रेफर कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार तौसीफ और मोसिन नाम के दो लड़कों ने राहुल पिता बाबूलाल सेन निवासी लदुना के ऊपर फायर कर दिया। जिससे राहुल के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपियों और घायल राहुल के बीच पुराना विवाद चल रहा है जिसके चलते पिछले महीने भी आरोपियों ने राहुल पर चाकु से वार कर घायल कर दिया था। तब पुलिस ने मामले में तौसीफ ओर मोसिन के खिलाफ धारा-115 (2), 296, 118(1), 118(2), 351(3), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज किया था तब से आरोपी फरार थे।वहीं आज फिर आरोपियों द्वारा युवक पर फायरिंग की गई। फिलहाल पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर तमाम पहलुओं की जांच कर रही है। इधर डॉक्टरो ने भी युवक के पैर में गोली लगने की बात स्वीकार की है। फिलहाल घायल का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...