(मंदसौर)लाडली बहना योजना से वंचित पूर्व मामा की हजारों भांजी एवं भाई की बहना

  • 12-Dec-23 12:00 AM

मंदसौर 12 दिसंबर (आरएनएस)। मंदसौर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाडली योजना में मध्य प्रदेश की लाखों महिलाएं योजना के लाभ से वचित है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंचों यह कहते कि उनका भाई एवं भाजियों का मामा अभी जिंदा है उनको कुछ करने की जरूरत नहीं है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के चौहान के द्वारा कुछ दिनों पहले पूर्व मे मुख्यमंत्री लाडली बहला योजना के फॉर्म महिलाओं से भरवाएं गए थे। ई केवाईसी के साथ महिलाओं ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म भरे थे वही सर्वर की समस्या के कारण लाखों महिलाएं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का फॉर्म नहीं भर पाई थीं। ऐसी बहुत सी गरीब महिलाएं हैं जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रही है उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिल रहा । सवाल यह कि इन गरीब महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ कब मिलेगा या सरकार के द्वारा चुनाव जीतने के लिए लाडली बहना योजना चलाई गई थी।बहनों की भाई से आस, बया मिलेगी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि उनका भाई चुनाव जीत गया है अब उनको लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा। उनका यह भी कहना है कि उनके भाई पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्य प्रदेश की हर बहन लखपति होगी। ऐसे में मुख्यमंत्री की भांजी एवं लाडली बहना कैसे लखपति होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment