(मंदसौर)4 लाख कीमत की 1380 लीटर अवैध शराब जब्त
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मंदसौर 20 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर की नई आबादी थाना पुलिस ने एक शनिवार रात को लैडिंग टेम्पो से अवैध शराब बरामद की। शराब की सप्लाई बिना किसी लाइसेंस के की जा रही थी।नई आबादी टीआईआई वरुण तिवारी ने बताया कि शनिवार रात पुलिस ने संदिग्ध टेम्पो क्रमांक एमपी44 एलए1317 की तलाशी ली। जिसमें 1380 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 12 हजार रुपए बताई गई है।पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ शराब तस्करी का प्रकरण दर्ज किया है। इनमें एक आरोपी श्रवणसिंह निवासी रामटेकरी मंदसौर का है। जबकि 5 अन्य आरोपी कमल पिता रुगनाथ चंद्रवंशी निवासी चल्दू थाना जीरन जिला नीमच, युवराज पिता जोजन सिंह निवासी लसूडिया थाना सलसलाई जिला शाजापुर, अर्जुन पिता रुघनाथ चंद्रवंशी निवासी चल्दू थाना जीरन जिला नीमच, जगदीश पिता बापूलाल मीणा निवासी बारावरदा थाना धमोतर प्रतापगढ, राजस्थान और शंकर पिता हरजीत मीणा निवासी बारावरदा थाना धमोतर जिला प्रतापगढ राजस्थान के खिलाफ अवैध शराब के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...