(मऊ)एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत 108 अशोक और 51 आम के पौधों का हुआ पौधरोपण

  • 21-Oct-24 12:00 AM

मऊ 21 अक्टूबर (आरएनएस )। वृक्ष मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, और इनके बिना जीवन की कल्पना भी संभव नहीं है। पर्यावरण को संरक्षित और भारत को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम मुहिम की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं, स्कूलों और कॉलेजों के सहयोग से देशभर में करोड़ों पेड़ लगाए गए। इसी कड़ी में, दोहरीघाट के सोनबरसा गाँव स्थित बेलौली धाम के श्री लक्ष्मण जी मंदिर प्रांगण में जिला गंगा समिति और हेमंत यादव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 108 अशोक और 51 आम के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के महंत श्री बद्री दास जी महाराज, जिला गंगा समिति के जिला परियोजना अधिकारी, फाउंडेशन की जिला समन्वयक रीना यादव, और संत मोहन दास जी महाराज द्वारा पौधा लगाकर किया गया। इस अवसर पर संत मणिराम दास, सोनबरसा के पूर्व प्रधान विजय कुमार, कमलेश सिंह, राधेश्याम पांडेय, श्याम सुंदर यादव, डॉ. प्रमोद यादव, पंकज यादव और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment