(मऊ)जिलाधिकारी ने नव-नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं सुपरवाइजर को सौंपा नियुक्ति पत्र
- 24-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
- 13 ग्राम पंचायत अधिकारी, 04 ग्राम विकास अधिकारी एवं एक सुपरवाइजरमऊ 24 अक्टूबर (आरएनएस)। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा चयनित ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया। जिसका लाइव प्रसारण एनआईसी में उपस्थित लोगों द्वारा देखा गया। उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद के चयनित अभ्यर्थियों पंचायती राज विभाग से ग्राम पंचायत अधिकारी माया गुप्ता, आकांक्षा दुबे, दीपा सिंह एवं सीतांशु श्रीवास्तव तथा समाज कल्याण विभाग से ग्राम विकास अधिकारी नवीन कुमार राय, अमित कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव एवं सुपरवाइजर शैलेंद्र यादव को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा द्वारा एनआईसी में नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। जनपद में कुल 18 नव-नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं सुपरवाइजर का चयन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नव-नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने पद पर ईमानदारी से कार्य करते हुए जनपद के विकास कार्य में सहयोग करेंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उ0प्र0 में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से भर्तियॉ की जा रही हैं, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, प्रदेश निरन्तर आगे बढ़ रहा हैं। उन्हांने कहा कि मुझे पूर्ण आशा है कि आप सभी लोग उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...