(मऊ)ट्रक ड्राइवर की हत्या मामलें में बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
- 24-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मऊ 24 अक्टूबर (आरएनएस)। 21 अक्टूबर को थाना सरायलखन्सी क्षेत्र के बढुआ गोदाम में ट्रक ड्राइवर हत्या का गुरूवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए ट्रक के खलासी बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया। प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए सीओ सिटी अंजनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 432/2024 धारा 103(1) बीएनएस थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ से सम्बन्धित नामांकित आरोपी गाड़ी टेलर नं0 यूपी 52 बीटी 3120 के खलासी बालअपचारी को मऊ रेलवे स्टेशन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकडे गये अपचारी किशोर से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह गाड़ी नं0 यूपी 52 बीटी 3120 टेलर में ट्रक ड्राइवर सन्तोष कुमार के साथ खलासी के तौर पर काम करता था। 21 अक्टूबर को हम लोग मिर्जापुर गिट्टी लोड करने जा रहे थे कि बढुआ गोदाम शराब ठेके के सामने बने यात्री टिन शेड में गाड़ी खड़ा करके ड्राइवर सन्तोष सो रहे थे। जब ड्राईवर संतोष कुमार गाड़ी में सो गये तब मैं गाड़ी की निगरानी कर रहा था गाड़ी की निगरानी करते समय मैं संतोष कुमार का मोबाईल ले लिया और उसमें की रिकार्डिंग सुनने लगा जिसमें कुछ रिकार्डिंग मेरी प्रेमिका तथा ड्राईवर सन्तोष कुमार की थी मेरी प्रेमिका से ड्राईवर ने कई बार बातचीत किया था जिसकी रिकार्डिंग मैने सुना, रिकार्डिंग सुनने के बाद मुझे बहुत गुस्सा आया इसके बाद मैं सोते हुये ड्राईवर संतोष कुमार के सिर पर गाडी में रखे लोहे की राड से कई वार किया। जिसके कारण उसकी गाड़ी के केबिन में सीट पर ही मृत्यु हो गयी। मेरे पैन्ट में खून लगा था उसको उतार कर मैने टीन शेड के पीछे फेंक दिया और दूसरी पैंट पहनकर हत्या करने के बाद मैं गोरखपुर पहुंचा, तब मुझे याद आया कि मेरा पैसा तो ड्राईवर की हत्या करते समय जो पैन्ट मैं पहना था उसी में रह गया है। उसी पैसे के लिये 23 अक्टूबर की रात में मैं गोरखपुर से ट्रेन पकड़कर मऊ पहुँचा और पैसा लेने के लिये जा रहा था कि रास्ते में मुझे पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गये अपचारी किशोर की निशानदेही पर मृतक ड्राइवर तथा आरोपित खलासी की दो अदद मोबाइल, एक अदद पैन्ट, एक अदद शर्ट अपचारी किशोर की बरामद हुए हैं। उम्र के आधार पर आरोपित नाबालिक है। जिसके विरुद्ध अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारकर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह मय हमराह हे0का0 सुनील यादव का0 दीपक कुमार मौर्या, उ0नि0 प्रभात चंद्र पाठक, मा0उ0नि0 नेहा पटेल, मा0आ0 कविता पासवान, आ0 रवि प्रजापति षामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...