(मऊ)नन्हें रुद्रांश ने तबले से बांधा शमां, विजय ने दिया स्कैच
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ 19 जनवरी (आरएनएस )। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत करहाँ बाजार के रसूलपुर मुहल्ले के एक रंगारंग समारोह में वाराणसी से पधारे नन्हे तबला साधक रुद्रांश सिंह का आगमन हुआ। उन्होंने प्रख्यात गज़ल गायक विनोद सिंह, राजीव मौर्या एवं अरविंद सरोज संग तबले की जुगलबंदी से शमां बांध दिया। इस दौरान एक कलाकार को दूसरे कलाकार विजय कुमार ने अपनी बनाई खूबसूरत पेंसिल स्कैच भेंट कर वाहवाही लूटी। बता दें कि शनिवार की देर रात करहाँ गाँव के ग्रामप्रधान श्यामविहारी जायसवाल ने अपने सहयोगियों सुधाकर यादव, भूषण गौतम, सद्दाम हाशमी, अजय यादव आदि के साथ मिलकर संगीत संध्या का आयोजन किया था। इसमे मऊ व आसपास के प्रख्यात गायकों एवं वादकों संग गाज़ीपुर के महुवारी गाँव के मूल निवासी व वाराणसी में रहकर पढ़ाई व तबले की शिक्षा ग्रहण करने वाले सोशल मीडिया के प्रख्यात हस्ताक्षर रुद्रांश प्रताप सिंह ने तबला वादन प्रस्तुत किया। इन्हें देखने और इनके साथ सेल्फी लेने के लिए हर आयु वर्ग के लोंगो की भारी भीड़ लग गयी। करहाँ क्षेत्र में आगमन पर घुटमा गाँव निवासी पेंसिल की नोंक पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा उकेरने वाले विलक्षण कलाकार विजय कुमार ने रुद्रांश की पेंसिल स्कैच बना डाली। उन्होंने समारोह के बीच नन्हे तबला साधक को माल्यार्पण कर अपनी पेंसिल स्कैच भेंटकर सम्मानित किया तथा उन्हें नकद पुरस्कार राशि प्रदान कर उनकी हौसलाआफजाई की। इस अवसर पर बलवंत सिंह, कपिलदेव मौर्य, विष्णुकांत श्रीवास्तव, अनवार अंसारी, सर्वेश तिवारी, संतोष तोमर, विक्की सिंह, रवि पासी, अमित तिवारी, राहुल मद्धेशिया, चंद्रभान सिंह, शमशाद अहमद, अंजनी तोमर, कंचन कुमार, अजीत प्रताप, आनंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...