(मऊ)नहर किनारे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
- 12-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
मधुबन, मऊ 12 फरवरी (आरएनएस)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडा कुचाई नहर के पास एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कुंडा कुचाई के नहर के पास सुबह ग्रामीणों ने शौच के लिए निकले उसी बीच शव देखा, उसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला तो शव की पहचान अनिरुद्ध गोंड़ पुत्र खुरखुर ग्राम केरमा मैहरूपूर घोसी कोतवाली क्षेत्र के रूप में हुई है। मृतक के चार पुत्र हैं धर्मेंद्र, शिवा, विशाल, आकाश। बताया जा रहा है कि मृतक एक भट्टे पर कार्य कर रहे थे और कार्य करने के बाद घर वापसी के लिए जा रहे थे, लेकिन घर और भट्टे के बीच पुलिया के पास उनका शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में और जानकारी की प्रतीक्षा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...