(मऊ)बिमार महिला यात्री के लिए देवदूत बने मुख्य टिकट निरीक्षक, भेजवाया अस्पताल

  • 27-Mar-25 12:00 AM

मऊ 27 मार्च (आरएनएस ) वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन में सुरक्षित, सकुशल व गुणवत्तापूर्ण यात्री सेवा प्रदान करने क्रम में मऊ रेलवे स्टेषन के प्लेटफॉर्म नम्बर 2 के यात्री हाल में प्रतीक्षारत महिला यात्री नाजरा खातून उम्र 32 वर्ष निवासी घासीपुरा थाना कोतवाली की अचानक तबियत विगडऩे लगी, वह बेहोश होने लगीं। जिसकी सूचना स्टाल नम्बर 5 के वेंडर द्वारा, मुख्य टिकट निरीक्षक राम प्रभाव यादव व मण्डल वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश सिंह को जैसे ही प्राप्त हुई तुरंत तत्परता के साथ रेलवे डॉक्टर व एम्बुलेंस बुलाकर मुख्य टिकट निरीक्षक द्वारा आरपीएफ कांस्टेबल धनंजय वर्मा के सहयोग से उक्त महिला यात्री को उनके पति मोहम्मद इस्माइल के साथ जिला अस्पताल भेजवाया गया। यात्री के परिजन रेल की त्वरित सेवा के लिये बहुत ही आभार व्यक्त किये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment