(मऊ)लक्ष्मी पूजा व छठ को लेकर पीस कमेटी बैठक संपन्न

  • 24-Oct-24 12:00 AM

- डीजे की तेज ध्वनि से हुई मौत तो दर्ज होगा मुकदमा- पुलिस क्षेत्राधिकारीदोहरीघाट, मऊ 24 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी लक्ष्मी पूजा विसर्जन व छठ को लेकर दोहरीघाट थाने मे पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक को संम्बोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश दत्त मिश्रा ने कहा डीजे पर विशेष ध्यान दे कई जनपदो मे डीजे को लेकर हुई घटनाओ को ध्यान मे रखते हुए डीजे की आवाज कम से कम करनी होगी आये दिन डीजे से हार्ट अटैक की मौत हो रही है इसलिये एक गाइड लाइन जारी की गयी है कि अगर कोई डीजे की तेज ध्वनि से किसी की मौत होती है तो कमेटी सहित डीजे मालिक के ऊपर 302 का मुकदमा दर्ज होगा। जहां भी मूर्ति विसर्जन होगा वहां पुलिस की तैनाती रहेगी रेकार्ड के अनुसार 55 मूर्तियां है क्षेत्र मे सबको सुचारू रूप से विसर्जन कराना हमारी जिम्मेदारी है। तहसीलदार धर्मेद्र पाण्डेय व थानाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह ने बताया कि रामघाट सुरजपुर रसूलपुर तीन जगह पर विशेष ध्यान रहेगा हर जगह बैरकेटिग होगी तथा गोताखोर भी तैनात रहेगे रात मे भी लाईट की व्यवस्था रहेगी कहीं कोई विवाद न हो इसके लिये सबको सावधानी बरतनी होगी। मूर्ति के पास हमेशा एक व्यक्ति का होना जरूरी है मूर्ति स्थल के पास बालू बाल्टी मे पानी होना जरूरी है डीजे के कंपन से हूई मौत तो पुरी कमेटी होगी जिम्मेदार हर पोखरी तालाब पर हो बैरकेटिंग होगी। अराजक तत्वो पर विशेष नजर रहेगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अखिलेश यादव, श्यामजी पाण्डेय, अजय राय, राकेश साहनी, नीकू गुप्त, सुनील रावत, रामवचन शर्मा समेत आदि लोग रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment