(मऊ)शब-ए-बारात को लेकर पुलिस ने निकाला रूट मार्च
- 12-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
घोसी, मऊ 12 फरवरी (आरएनएस)। शब-ए-बारात के मद्देनजऱ घोसी कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति और सुरक्षा व्यवस्था का संदेश दिया। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में निकले इस मार्च में पुलिस बल के जवानों ने मुख्य बाजार, मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने लोगों से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। शब-ए-बारात के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। फ़्लैग मार्च के दौरान उपनिरीक्षक सूरज सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...