(मऊ)48 मामलों में से 12 मामलों का हुआ निस्तारण
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
- महिला एच्छिक ब्यूरो के प्रयास से 05 दंपती साथ-साथ रहने को हुए राजीमऊ 19 जनवरी (आरएनएस )। महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक रविवार को पुलिस कार्यालय में सम्पन्न हुयी। इस दौरान एच्छिक ब्यूरो के सदस्यो के समक्ष कुल 48 मामले आये जिसमें एच्छिक ब्यूरो के सदस्यो के प्रयास से 12 मामलों का निस्तारण हुआ तथा 05 दंपति आपसी मतभेद भुलाकर एक दुसरे के साथ रहने को राजी हुए। 01 मामले में कोर्ट जाने की सलाह दी गयी तथा 07 फाईलें पक्षकारों की उदासीनता से बन्द की गयी। अन्य मामलों के निस्तारण हेतु ब्यूरो की बैठक की अगली तारीख 02 फरवरी दी गयी है। एच्छिक ब्यूरो की बैठक में अर्चना उपाध्याय, सर्वेश दूबे, शाहिद पैरिश, मौलवी अरशद, उ0नि0 समरजीत यादव, म0आ0 राजलक्ष्मी उपस्थित रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...