(मऊ)50 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

  • 10-Mar-25 12:00 AM

मऊ 10 मार्च (आरएनएस)। वांछित, जिलाबदर व इनामिया के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसटीएफ टीम लखनऊ व थाना घोसी जनपद मऊ की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को रोडवेज घोसी के पास से मु0अ0सं0 93/23 धारा 368,, 376(3),363,366 व 3/4, 16/17 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अजीत उर्फ सिन्टू पुत्र कंचन निवासी पुनापार थाना घोसी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में निरीक्षक ओमशंकर शुक्ला, उ0नि0 प्रताप नरायण सिंह, हे0 का0 दिलीप कुमार, हे0का0 गिरजाशंकर यादव, हे0का0 मुकेश प्रजापति, चालक का0 कुमदेश एसटीएफ लखनऊ थानाध्यक्ष घोसी मनोज सिंह मय टीम षामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment