(मऊ)68वीं प्रदेशीय बालिका योगासन प्रतियोगिता में मऊ की बेटियों ने दिखाया दमखम
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मऊ 21 अक्टूबर (आरएनएस )। मेथोडिस्ट गल्र्स इंटर कॉलेज, अयोध्या में आयोजित 68वीं प्रदेशस्तरीय बालिका योगासन प्रतियोगिता 2024 में मऊ की बेटियों ने अपने शानदार योग कौशल से जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 18 मंडलों की टीमें भाग ले रही थीं, जिसमें आजमगढ़ मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए मऊ की छात्राओं ने विशेष योगदान दिया और विभिन्न योगासन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर-17 आयु वर्ग के आर्टिस्टिक इंडिविजुअल इवेंट में पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसने पूरे आयोजन में अपनी योग की प्रतिभा का लोहा मनवाया। राजनंदिनी और पूजा, नेहरू स्मारक स्कूल, फैजुल्लाहपुर की 10वीं कक्षा की छात्राएं हैं और उन्होंने अपने विद्यालय को गर्व का पल दिया। अंडर-19 वर्ग में भी मऊ की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आजमगढ़ मंडल की टीम ने इस वर्ग में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिसमें मऊ की रंजू प्रजापति और खुशबू ने सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा, अंडर-19 आयु वर्ग के आर्टिस्टिक इंडिविजुअल इवेंट में रंजू प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिससे उनका नाम प्रदेशभर में चर्चित हो गया। रंजू और खुशबू, डीएवी इंटर कॉलेज, मऊ की इंटरमीडिएट की छात्राएं हैं और उनकी इस सफलता ने विद्यालय के मान को बढ़ाया है। मऊ जिले में इन खिलाडिय़ों की इस सफलता पर हर्ष का माहौल है। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देव भास्कर तिवारी, नेहरू स्मारक स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णानंद सिंह, माध्यामिक परिषद के समन्वयक चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, समेत कई शिक्षाविदों और अधिकारियों ने खिलाडिय़ों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डिस्ट्रिक योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन मऊ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, सचिव राजन विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव प्रशांत राय, रामनिवास मौर्या, मंजू चैरसिया, कोषाध्यक्ष राजेश गोस्वामी, भारत स्वाभिमान प्रभारी मिथिलेश यादव, पतंजलि योग समिति प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव, पतंजलि किसान सेवा समिति प्रभारी वायुनंदन मिश्रा और अन्य सदस्यों ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...