(मऊगंज)एसपी ने जनसुनवाई में सभी थाना प्रभारियों की मौजूदगी में सुनी शिकायतें

  • 02-Jul-25 12:00 AM

मऊगंज 2 जुलाई (आरएनएस)।मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 1 जुलाई को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने इस बार जनसुनवाई में एक नई पहल की। उन्होंने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जनसुनवाई में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। इस व्यवस्था के तहत, शिकायतकर्ताओं की समस्याएं उनके संबंधित थाना प्रभारी के सामने रखी गईं। एसपी ने गंभीर मामलों में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। यह पहल समस्याओं के त्वरित समाधान और अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए की गई।जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और एसडीओपी सचि पाठक भी मौजूद रहे। दोपहर 3 बजे शुरू हुई इस सुनवाई में 15 से ज्यादा लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं। शिकायतकर्ताओं ने इस नई व्यवस्था की सराहना की।एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि हर महीने के पहले मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को अब और प्रभावी बनाया गया है। इससे शिकायतकर्ता सीधे संबंधित अधिकारी से बात कर सकते हैं। यह पहल न सिर्फ जनसुनवाई को सरल बना रही है, बल्कि पीडि़तों को जल्द न्याय दिलाने में भी मददगार साबित हो रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment