(मऊगंज)थाना नंईगढी जिला मऊगंज पुलिस द्वारा रक्षाबंधन के दिन नंईगढी कस्बा से गायब महिला को किया दस्तयाब
- 11-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
मऊगंज 11 अगस्त (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्री आर.एस प्रजापति के निर्देशन एवं अति. पु.अधी. मऊगंज श्री विक्रम सिंह परिहार,एसडीओपी महोदय मऊगंज श्रीमती सचि पाठक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश ठाकुर, कुशल नेतृत्व मे हमराह स्टाफ दवारा दिनांक 08/08/25 को सूचनाकर्ता बलराम गुप्ता पिता स्व. भइयालाल गुप्ता उम्र 65 साल निवासी अमहिया वार्ड क्र. 22 थाना अमहिया रीवा का अपने लडकी सुलेखा गुप्ता ससुराल नईगढी से अमहिया रीवा जाने को कहकर घर से निकलने पर अमहिया नही पहुचने पर अपनी लडकी की तलास रक्षाबंधन त्योहार में आस-पड़ोस ,गाव मोहल्ला , नात रिस्तेदारी मे किया कोई पता नही चलने पर थाना रिपोर्ट पर गुमंइंसान पंजीबद्ध किया गया है ,जांच मे लिया गया । थाना प्रभारी नईगढी उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सायबर सेल की मदद से नईगढी पुलिस द्वारा आज दिनाकं को गुमशुदा सुलेखा गुप्ता को दस्तयाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया परिजनों में खुशी का माहोल ।
Related Articles
Comments
- No Comments...