(मऊगंज)थाना नंईगढी जिला मऊगंज में नशे से दूरी है जरूरीÓ अभियान चलाया गया, थाना प्रभारी नंईगढी जगदीश ठाकुर ने दिलाई नशा मुक्त समाज की शपथ

  • 31-Jul-25 12:00 AM

मऊगंज 31 जुलाई (आरएनएस)। मध्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे विशेष जनजागरूकता अभियान नशे से दूरी है जरूरी का आज ग्राम फूल करण सिंह में अभियान चलाया गया इस अवसर पर थाना प्रभारी नईगढ़ी एवं स्टाफ, ब्लॉक बीईओ एवं प्राचार्य पीएम शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय फूल करण सिंह एवं समस्त शिक्षको की उपस्थिति में जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी नंईगढी जगदीश ठाकुर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और कहा नशा एक ऐसी लत है जो धीरे-धीरे इंसान की सोच, शरीर और समाज को खत्म कर देती है। हमारा उद्देश्य है कि मऊगंज जिला नशा मुक्त बने और हम सब इसके लिए मिलकर प्रयास करें। इस अभियान में विद्यालय पीएम शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय फूल करण सिंह के शिक्षकगण एवं स्थानीय सरपंच की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली। समाज को नशे के खिलाफ संदेश दिया। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि हम स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।यह अभियान न सिर्फ पुलिस विभाग की एक पहल थी, बल्कि समाज को सही दिशा में ले जाने का प्रयासकिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment