(मऊगंज)थाना नईगढी जिला मऊगंज पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसायकल बरामद कर आरोपी को किया गिरफतार
- 05-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
मऊगंज 5 अगस्त (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्री आर सी प्रजापति के निर्देशन एवं अति. पु.अधी. मऊगंज विक्रम सिंह परिहार,एसडीओपी महोदय मऊगंज श्रीमती सचि पाठक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर, के कुशल नेतृत्व मे हमराह स्टाफ द्वारा चोरी की गई मोटरसायकल को किया बरामद ।* विवरण:* – दिनांक 03/08/25 फरियादी अस्मित पटेल पिता विनोद कुमार पटेल उम्र 24 साल निवासी टटिहरा कला थाना नईगढी जिला मऊगंज म.प्र. दिनांक 30/07/25 को बहुती कूडा तरफ अपने दोस्तो के साथ अपने होण्डा सीडी 110 मोटरसायकल क्र. रूक्क 17 र्रूं 9073 से घूमने गया था कूडा पास रेस्टहाउस के सामने अपनी मोटरसायकल खडी कर बहुती कूडा घूमने चला गया समय करीबन शाम 06.00 बजे जब वापस आकर देखा तो इसकी मोटरसायकल नही मिली कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया । थाना प्रभारी नईगढी जगदीश सिहं ठाकुर के कुशल नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा अतिशीघ्र अपने विश्वसनीय मुखबिरो के सहयोग से मोटरसायकल चोर वीरेन्द केवट पिता रामकरण केवट उम्र 27 साल निवासी परसिया मुडहान थाना नईगढी को नईगढी से दस्तयाब कर आरोपी के कब्जे से दो मोटरसायकल क्र. रूक्क 17 र्रूं 9073 व एक बिना नम्बर की काला सफेद रंग की हीरो होंडा सुपर स्पेलेंडर मोटरसायकल बरामद की गई है । **गिरफ्तार आरोपी:** -01. वीरेन्द केवट पिता रामकरण केवट उम्र 27 साल निवासी परसिया मुडहान थाना नईगढी को नईगढी ।**जप्त मशरुका** 01.एक अदद होण्डा सीडी 110 मोटरसायकल क्र. रूक्क 17 र्रूं 907302. एक अदद बिना नम्बर की सफेद काला हीरो होंडा सुपर स्पेलेंडर चेचिस नम्बर - रूक्चरुछ्व्रङ्ख.94्य9त्र82689 ।विशेष योगदान:** - 01. उनि जगदीश सिंह ठाकुर , सउनि पवन अवस्थी ,सउनि नरेन्द चतुर्वेदी, .प्र.आर.13 रामकुमार भास्कर, आर.99 दिवाकर सिंह ,आर.82 अविनाश सिंह ,आर.63 प्रकाश कुशवाहा ,आर. 36 सुरेन्द यादव, आर. 38 चन्दन यादव .
Related Articles
Comments
- No Comments...