(मथुरा)बैंक खातों से ऑनलाइन ठगी करने वलो दो बदोचे
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-पुलिस का आरोप पहचान वाला बनकर करते हैं लोगों से ठगीमथुरा 30 अक्टूबर (आरएनएस )। पहचान वाला बन कर लोगों से संपर्क साधकर और झांसे में लेकर ऑन लाइन ठगी करने वाले दो शातिरों को थाना गोवर्धन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग पहचान वाला बनकर लोगों के बैंक खातों से ठगी करते थे। दोनों साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन व दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा के मुताबिक देवसेरस से गांठौली जाने वाले बम्बा पटरी के किनारे खेत ग्राम देवसेरस से सोमवार को ऑनलाइन ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों मुबारिक पुत्र जुल्ला निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन तथा सारूप पुत्र जुल्ला निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग साइबर फर्जी पहचान पत्र से सिम असम, बिहार, झारखण्ड आदि से निकलवाकर तथा फर्जी बैंक एकाउन्ट खुलवाकर ट्रू कॉलर, फेसबुक से अज्ञात नम्बरों पर फर्जी सिम से कॉल कर व फेसबुक आदि सोशल साइटस, फोन पे से जानकारी हासिल कर जान पहचान वाला बनकर उनके व्हाट्सएप व मोबाइल नम्बर पर कॉल कर उनको झांसे में लेकर अवैध रूप से उनके खाते से अपने फर्जी खातो में पैसा डलवाकर धोखा धडी करके ठगे गये रूपयो को आपस में बाट लेते है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...