(मथुरा)मथुरा के चार शिक्षक लखनऊ में हुए सम्मानित
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्रों को सहयोग करने पर मिला सम्मानमथुरा 30 अक्टूबर (आरएनएस )। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्रों की सफलता के लिए उन्हें तैयारी कराने वाले मथुरा जनपद के चार शिक्षकों को लखनऊ में सम्मानित किया गया। शासन द्वारा पत्र जारी कर चारों शिक्षकों को इसके लिए लखनऊ बुलाया था। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में पांच व अधिक छात्रों के चयन वाले विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु उन्हें लखनऊ बुलाया गया था। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा हेतु जनपद मथुरा के नोडल शिवकुमार, एसआरजी मथुरा प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय तिरवाया, विकास खण्ड राया, सह नोडल बृजेश कुमार, एआरपी फरह, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय पिलुआ सादिकपुर ब्लॉक फरह तथा ब्लॉक फरह से ही तेजपाल सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सनौरा एवं कुमारपाल सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय लुहारा को लखनऊ में 29 अक्टूबर को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के जनपद के नोडल एसआरजी शिव कुमार ने बताया कि यह छात्रवृत्ति परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित होती है। इसमें कक्षा 8 के छात्र आवेदन करते हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर मेरिट पाने वाले छात्रों को कक्षा 9 से 12 वीं तक चार साल 1000 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति मिलती है। इस वर्ष यह परीक्षा आगामी पांच नवंबर को आयोजित हो रही है। समस्त प्रतिभागियों अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें। सह नोडल ए.आर.पी. फरह बृजेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष हमारा लक्ष्य पिछले वर्ष से बेहतर करने का है। चारों शिक्षकों को राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...