(मनकापुर) बोलेरो चालक देवानंद के साथ अन्याय, ठेकेदार और आरपीएफ अधिकारियों पर गंभीर आरोप

  • 11-Oct-25 12:00 AM

मनकापुर/गोण्डा, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। बस्ती हथियागढ़ निवासी देवानंद पुत्र सोमनाथ ने मनकापुर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट और अनुबंध ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीडि़त का कहना है कि उसने 23 नवंबर 2023 से पहले रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनकापुर के लिए एक नई बोलेरो गाड़ी वाहन संख्या यूपी 51 बीएन 2807 महिंद्रा फाइनेंस कंपनी बस्ती से 22,200 रूपए मासिक किस्त पर फाइनेंस करवाई थी। देवानंद का आरोप है कि प्रारंभ में बोलेरो को ठेकेदार नमन राव और तत्कालीन इंस्पेक्टर उदय राज के निर्देश पर पोस्ट पर लगाया गया था, लेकिन बाद में जब इंस्पेक्टर श्याम राज ने पदभार संभाला, तो उनके कार्यकाल में 4 नवंबर 2024 को बोलेरो का एक्सीडेंट हो गया। चालक के घायल होने पर इंस्पेक्टर ने खुद वाहन चलाते समय दुर्घटना कर दी,जिससे बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। पीडि़त के अनुसार, न तो रेलवे सुरक्षा बल मनकापुर पोस्ट और न ही ठेकेदार ने मरम्मत के लिए कोई सहयोग दिया। मजबूर होकर देवानंद ने 2,67,000 रुपए खर्च कर बोलेरो की मरम्मत गोण्डा महिंद्रा कंपनी से करवाई और दोबारा वाहन को पोस्ट पर संचालन के लिए लगाया। देवानंद का कहना है कि इसके बावजूद 4 जनवरी 2025 को इंस्पेक्टर श्याम राज ने बोलेरो को "चालक की कमी" का हवाला देकर पोस्ट से हटा दिया, जबकि तीन महीने का ठेकेदार भुगतान भी लंबित था। उन्होंने यह भी बताया कि बोलेरो की बुक पर 1400 किलोमीटर का रिकॉर्ड भी दर्ज नहीं किया गया। वित्तीय संकट के कारण फाइनेंस कंपनी ने बोलेरो को जब्त कर लिया, जिससे पीडि़त पर कर्ज का बोझ बढ़ गया। अब देवानंद ने मनकापुर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर बोलेरो को दोबारा संचालन में लगाने और बकाया भुगतान दिलाने की मांग की है ताकि वह अपनी किस्तें चुका सके। देवानंद ने संबंधित अधिकारियों से मामले की गंभीर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी अपील की है कि उन्हें दोबारा मनकापुर आरपीएफ पोस्ट पर काम का अवसर दिया जाए, जिससे वह कर्ज के बोझ से मुक्त हो सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment