
(मनेंद्रगढ़)धूमधाम से मनाया जायेगा विजयादशमी का पर्व
- 25-Sep-25 11:33 AM
- 0
- 0
*आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर*
मनेन्द्रगढ़,25 सितंबर (आरएनएस): विजयादशमी का पर्व इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर के दशहरा मैदान में रावण दहन के लिए विशेष आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। मैदान में मध्यप्रदेश से आए अनुभवी कारीगरों ने विशालकाय रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का निर्माण शुरू कर दिया है। इन पुतलों की ऊंचाई पिछले वर्षों से अधिक होगी जिससे लोगों को भव्यता का अहसास होगा। कारीगरों द्वारा इस बार एक से बढ़कर एक आतिशबाजी तैयार की जा रही है जो रावण दहन के समय आकाश को रंग-बिरंगी रोशनी से सजा देगी। कार्यक्रम स्थल पर सजावट, लाइटिंग और मंच निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया है। आयोजन समिति के पदाधिकारी जहीर खान, विकास श्रीवास्तव, पंकजकांत दुबे, एहसानुल हक, सोहन पोद्दार ने बताया कि विजयादशमी के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामलीला मंचन और शौर्य प्रदर्शन भी होंगे। नगरवासियों में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी लोग इस भव्य आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि भीड़-भाड़ में किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
Related Articles
Comments
- No Comments...