(मनेंद्रगढ़) स्वर्णकार समाज का भव्य आयोजन सम्पन्न

  • 08-Oct-25 12:00 AM

० हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई महाराज अजमेर अजमीढ़ देव जी की जयंती० समाज की एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है वक्ताओं ने लिया संगठन और प्रगति का संकल्पमनेन्द्रगढ़, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। केंद्रीय समिति स्वजातीय स्वर्णकार समाज छत्तीसगढ़ और मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान भवन मनेन्द्रगढ़ में समाज के आराध्य देव, संस्थापक श्री श्री 1008 महाराज अजमीढ़ देव जी की जयंती का भव्य आयोजन अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों और समाज के वरिष्ठजनों द्वारा महाराज अजमीढ़ देव जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पमाला अर्पित कर किया गया। इसके बाद समाज के जनप्रतिनिधियों ने आरती कर समाज के उत्थान एवं एकता की मंगलकामना की।सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शामजयंती समारोह में बच्चों के बीच रंगोली, पेंटिंग और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने पारंपरिक और आधुनिक दोनों शैली में शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। रंगोली प्रतियोगिता में समाज की परंपराओं और एकता के चित्र उकेरे गए वहीं नृत्य प्रतियोगिता में देशभक्ति और सांस्कृतिक धुनों पर तालियाँ गूंज उठीं।कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया और उन्हें प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।वक्ताओं ने समाजिक एकता पर दिया बलइस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने समाज की एकता और संगठन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। पूर्व विधायक सुनील सराफ ने कहा कि अजमीढ़ देव जी ने हमें संगठन, परिश्रम और सेवा का जो संदेश दिया है, उसे अपनाकर ही समाज नई ऊँचाइयाँ छू सकता है। इसी प्रकार राजेश सोनी, विपिन प्रसाद सराफ, विष्णु सराफ, रविन्द्र सोनी, मनोज कुमार सोनी एवं अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वर्णकार समाज हमेशा से देश की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा रहा है और आज युवा पीढ़ी में जागृति देखकर गर्व होता है।बड़ी संख्या में समाजजन रहे उपस्थितकार्यक्रम में पूर्व विधायक सुनील सराफ, राजेश सोनी, विपिन प्रसाद सराफ, छैदिलाल सराफ, विष्णु सराफ, मनोज कुमार सोनी, दीपक सोनी, हरीश प्रसाद सोनी, संजीव चैतन्य सोनी, नरेश सोनी, बिहारी लाल सराफ, बदरुद्दीन सोनी, विकास सोनी (निक्की), कृष्णा सोनी, श्रीमती राजकुमारी सोनी, जयकुमार सोनी, विशेष सोनी, अमिता सोनी, रविंद्र सोनी, श्रीमती ज्योति सोनी, आकाश सोनी, पिंकी सोनी, श्रीमती वंदना सोनी सहित केंद्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय समिति के पदाधिकारी, समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।एकता और प्रगति का लिया संकल्पकार्यक्रम के अंत में सभी समाजजनों ने सामूहिक मंगल गीत गाते हुए एकता, प्रेम और समाज की उन्नति के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। मंच संचालन दीपक सोनी एवं श्रीमती ज्योति सोनी द्वारा सुंदर ढंग से किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संजीव चैतन्य सोनी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक प्रसाद वितरण और सामूहिक भोज के साथ हुआ। पूरा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित समाजजनों ने इसे एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक उत्सव बताया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment