(मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) सड़क पर पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेट करना पड़ा भारी, स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव और भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज

  • 13-Oct-25 05:38 AM


मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव और स्थानीय भाजपा नेता राजेंद्र दास के खिलाफ सड़क पर अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह मामला गुरुवार रात का बताया जा रहा है, जहां चिरमिरी क्षेत्र में राजेंद्र दास ने एक व्यस्त सड़क पर लग्जरी कार को बीच में खड़ा कर दिया। कार के बोनट पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया।


)
हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद उल्लंघन
गौरतलब है कि सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के आयोजनों पर हाई कोर्ट ने सख्त नाराजगी जाहिर की है और कई मामलों में कड़ा रुख अपनाया है। इसके बावजूद, सड़क पर सेलिब्रेशन का यह सिलसिला जारी है, जिसने कानून के उल्लंघन को उजागर किया है।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
इस घटना को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्सÓ पर वीडियो शेयर करते हुए भाजपा नेता और मंत्री के निज सचिव पर निशाना साधा। कांग्रेस ने लिखा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष निज सहायक राजेंद्र दास, जो खुद भाजपा नेता भी हैं, सड़क को खुलेआम अपनी निजी जागीर बनाकर जन्मदिन मना रहे हैं। पटाखों और आतिशबाजी के बीच क्या हाईकोर्ट का नियम सिर्फ आम जनता के लिए है? क्या भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर नियम लागू नहीं होता? वायरल वीडियो और राजनीतिक दबाव के बाद, पुलिस ने राजेंद्र दास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment