(मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) चैनपुर में मनाया गया अभियंता दिवस, सर एम. विश्वेश्वरैया को दी श्रद्धांजलि

  • 16-Sep-25 07:55 AM

जितेंद्र सिंह

(मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) 16सितम्बर (आरएनएस)। भारत के महान अभियंता और भारत रत्न से सम्मानित सर डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के अवसर पर 15 सितंबर को चैनपुर के भरत होटल में अभियंता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आए इंजीनियर अपने परिवारों सहित शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत सर विश्वेश्वरैया के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। वक्ताओं ने बताया कि उनका जन्म 15 सितंबर 1861 को कर्नाटक के हरदानहल्ली गांव में हुआ था। अंग्रेजों के शासनकाल में उन्होंने सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के रूप में कार्य किया।अपने कार्यकाल में उन्होंने कई बांध, शैक्षणिक संस्थान, उद्योग एवं मैसूर स्टेट बैंक की स्थापना करवाई। उनके द्वारा निर्मित स्कूल, कॉलेज और कारखाने आज भी इंजीनियरिंग के उत्कृष्ट उदाहरण हैं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त सहायक अभियंता श्री आर.एस. जायसवाल और श्री बी.पी. पटेल उपस्थित रहे। उन्होंने सर विश्वेश्वरैया के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरणा लेने का संदेश दिया। अन्य वक्ताओं ने भी उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment