
(मनेन्द्रगढ) सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ सम्मेलन रंग मंचीय कार्यक्रम आयोजित
- 21-Sep-25 01:12 AM
- 0
- 0
० सुरेश मिनोचा
मनेन्द्रगढ, 21 सितम्बर (आरएनएस)। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मातृ सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय परिवार द्वारा बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष चम्पा देवी पावले, विद्या भारती के प्रांतीय सह सचिव नीरज अग्रवाल, व्यवस्थापक दिनेश्वर मिश्रा,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, विवेक अग्रवाल, महेन्द्र जैन,विद्यालय प्राचार्य विनोद शुक्ला द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद स्वागत गीत के साथ पूरे वातावरण में सांस्कृतिक माहौल गूंज उठा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि, अतिथिगणों और अभिभावकों का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में माताओं ने भी तालियों की गडग़ड़ाहट से अपना उत्साह व्यक्त किया। मातृ सम्मेलन का उद्देश्य विद्यालय और माताओं के बीच संवाद का सेतु बनाना तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता की भूमिका को रेखांकित करना रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने विभिन्न रंगमंचीय और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से माता की महत्ता को उजागर किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जहां सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया वहीं वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने नृत्य-नाटिकाओं और नाटकों के जरिए सामाजिक कुरीतियों तथा मातृत्व की महानता पर प्रकाश डाला। बच्चों की इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित माताओं के हृदय को भावुक कर दिया और पूरे सभागार में तालियों की गडग़ड़ाहट गूंज उठी। मुख्य अतिथि प्रांतीय सह सचिव नीरज अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की माता ही बच्चे की प्रथम गुरु होती हैं। विद्यालय शिक्षा का केंद्र है लेकिन माताओं की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चम्पा देवी पावले ने कहा कि माताएं यदि बच्चों को संस्कारवान और जिम्मेदार बनाएंगी तो समाज और राष्ट्र का भविष्य स्वर्णिम होगा। इसी तरह से नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर विधा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, संस्कार और संस्कृति को संजोने का कार्य करते हैं। सम्मेलन के दौरान विद्यालय प्राचार्य ने माताओं से संवाद करते हुए विद्यालय की गतिविधियों, शिक्षा पद्धति और बच्चों की प्रगति के विषय में विस्तृत जानकारी दी। माताओं ने भी इस अवसर पर अपने सुझाव रखे और बच्चों की शिक्षा और अनुशासन के प्रति विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की। अंत में सभी माताओं के सम्मान में धन्यवाद ज्ञापन किया गया और विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर नगर के विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव, जिला मीडिया प्रभारी रामचरित द्विवेदी, पार्षद सुनैना विश्वकर्मा, पार्षद सुशीला सिंह, पार्षद किरण कुजूर, पार्षद माया सोनकर, अधिवक्ता पदम अग्रवाल,गणेश अग्रवाल, पुरुषोत्तम गुप्ता, गणमान्य नागरिक, अभिभावक, माताएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मातृ सम्मेलन का यह आयोजन माताओं के लिए यादगार बन गया और विद्यालय परिसर में हर्ष और उल्लास का वातावरण बना रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...