(मनेन्द्रगढ़) आदर्श पैरामेडिकल से निकाली गई एचआईवी जागरूकता रैली

  • 24-Sep-25 12:49 PM

छात्र-छात्राओं ने स्लोगन और नुक्कड़ नाटक से बताया समय पर जांच और इलाज से संभव है बचाव

सुरेश मिनोचा
मनेन्द्रगढ़/   24 सितबंर (आरएनएस)। इंटेसिफाइड आईईसी कैंपेन 12 अगस्त से 11अक्टूबर के अंतर्गत जिला अस्पताल अधीक्षक स्वप्निल तिवारी के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के मार्गदर्शन में आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा आमाखेरवा स्थित परिसर से भव्य जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ  आमाखेरवा परिसर से होकर आमाखेरवा चौक, केन्दीय चिकित्सालय, लोक निर्माण विभाग तिराहा से होते हुए बड़े साईं मंदिर में संपन्न हुई।    ैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर एचआईवी जागरूकता संबंधी स्लोगन लगाये और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को एचआईवी के संक्रमण के तरीके, लक्षण, समय पर जांच की आवश्यकता और बचाव के उपायों की जानकारी दी।   संस्था के संचालक रमेश सोनी ने कहा कि एचआईवी से डरने की बजाय इसके बारे में सही जानकारी होना आवश्यक है। समय पर जांच और उपचार से बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। संस्था की सह संचालक श्रीमती अपने विचार रखते हुए कहा की एचआईवी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। यदि समय रहते इसका पता चल जाये तो इसका प्रभावी इलाज संभव है। उन्होंने सभी से सुरक्षित जीवनशैली अपनाने और समाज में जागरूकता लाने की अपील की। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आईसीटीसी काउंसलर निशा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एड्स का कारण एचआईवी या हुमन इम्यूनो डिफिशिएंसी वायरस है। यह वायरस शरीर के इम्यून सिस्टम पर हमला करता है और उसे इतना कमजोर कर देता है कि शरीर का कोई भी दूसरा संक्रमण या बीमारी चलने के काबिल नहीं रहती। अगर इसका समय पर इलाज नहीं किया गया तो आगे चलकर ऐडस बन जाता है लेकिन कुछ दवओ के जरिए मरीज का इम्यून सिस्टम मजबूत रखा जा सकता है ताकि वह जिंदा रह सके।    जन जागरूकता रैली के दौरान आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के संचालक रमेश सोनी, सह संचालक संजू सोनी, शिक्षक सोहन यादव, मनीषा सिंह  मानसी गुप्ता साक्षी मिश्रा रिंकी सिंह, जागृति शुक्ला, आयुष सिंह, प्रियंका, प्रिया, सोनम, आंचल, खुशी, काकुली, भागमती, सुषमा, चांद, राहुल, प्रीतम, नुमान, अंजलि, नैंसी उपस्थित रहे। यह रैली सफलतापूर्वक संपन्न हुई और स्थानीय लोगों ने भी इसकी सराहना की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment