
(मनेन्द्रगढ़) मनेन्द्रगढ़ में खुले में मांस-मछली बिक्री पर आक्रोश - गुप्ता
- 13-Sep-25 01:51 AM
- 0
- 0
0 नवरात्रि से पहले रोक लगाने की मांग तेज
मनेन्द्रगढ़, 13 सितंबर (आरएनएस)। नगर पालिका क्षेत्र में खुलेआम मांस और मछली की बिक्री से नागरिकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। शहर के रेलवे फाटक, खेडिय़ा तिराहा, आमाखेरवा सहित कई स्थानों पर दिनभर खुले में मांस बिकने से ना सिर्फ गंदगी फैल रही है बल्कि धार्मिक आस्था भी आहत हो रही है।

समाजसेवी अशोक गुप्ता ने इस गंभीर समस्या पर जिला प्रशासन को लिखित शिकायत सौंपी थी लेकिन अब तक कोई ठोसकार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कुछ दिनों में नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है और ऐसे समय में यह स्थिति लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचा सकती है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खुले में मांस-मछली की बिक्री स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रही है। दुर्गंध और गंदगी से माहौल असहनीय हो गया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत सख्त कार्रवाई।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...