 
                                    (मनेन्द्रगढ़) राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलेभर में उमड़ा देशभक्ति का जज्बा
- 31-Oct-25 11:07 AM
- 0
- 0
0 सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों ने ली एकता की शपथ
= सुरेश मिनोचा =
मनेन्द्रगढ़, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत के लौह पुरुष और स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जिलेभर में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, नागरिक तथा विद्यार्थी एक स्वर में देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के संकल्प के साथ आगे आए।

कलेक्टर ने दिलाई एकता की शपथ-
मुख्य समारोह कलेक्टोरेट परिसर स्थित कलेक्टर न्यायालय कक्ष में आयोजित हुआ, जहां कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट ने जिला कार्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एकीकृत कर आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी थी।
कलेक्टर ने कहा एकता केवल शब्द नहीं, बल्कि राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए समाज में सद्भाव, भाईचारे और सहयोग की भावना बनाए रखनी चाहिए।
विभागों ने दिखाई सक्रिय सहभागिता-
राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिले के सभी प्रमुख विभागों  जिला पंचायत, नगर निगम, राजस्व, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, वन, आदिवासी विकास एवं कृषि विभाग में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पुलिस लाइन, चिरमिरी में पुलिस अधीक्षक ने जवानों को एकता शपथ दिलाई। वहीं जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने ग्राम स्तर पर एकता शपथ लेकर राष्ट्रीय एकजुटता के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
शैक्षणिक संस्थानों में उत्सव जैसा माहौल-
जिले के विद्यालयों और महाविद्यालयों में भी एकता दिवस पर उत्सवपूर्ण वातावरण रहा। विद्यार्थियों ने रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) में भाग लेकर सरदार पटेल को नमन किया। शिक्षकों ने उनके जीवन, संघर्ष और योगदान पर प्रकाश डाला। एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में निबंध लेखन, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
नगर निगम और पंचायत स्तर पर भी आयोजन-
नगर निगम मनेन्द्रगढ़ और जनपद पंचायतों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुए, जहाँ जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया। ग्राम पंचायतों में सचिवों, रोजगार सहायकों और पंच-सरपंचों ने भी भाग लेकर देशभक्ति का परिचय दिया।
एकता और सद्भाव का संदेश-
दिनभर जिले में देशभक्ति का वातावरण व्याप्त रहा। सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक परिसरों और सार्वजनिक स्थलों पर भारत की विविधता में निहित एकता का संदेश गूंजता रहा।
कार्यक्रमों के माध्यम से सरदार पटेल के आदर्शों और योगदान को याद करते हुए सभी ने यह संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...

 
                                                                                                                    
                                                                 
                                                                                                                    
                                                                 
                                                                                                                    
                                                                
 
                                                                                                                   
                                                                 
                                                                                                                   
                                                                 
                                                                                                                   
                                                                 
                                                                                                                   
                                                                