
(मनेन्द्रगढ़) लिटिल मिलेनियम एवं अलास्का पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का भव्य आयोजन
- 26-Sep-25 01:54 AM
- 0
- 0
सुरेश मिनोचा
मनेन्द्रगढ़, 26 सितम्बर (आरएनएस)। लिटिल मिलेनियम एवं अलास्का पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल संचालक मो. फिरोज एवं संचालिका रुहीन मंसूरी के नेतृत्व में सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर सीएलओ स्मृति गुप्ता एवं कोऑर्डिनेटर्स रिचा अग्रवाल, निशि विश्वकर्मा एवं नेहा यादव उपस्थित रहीं। अलास्का पब्लिक स्कूल की कोऑर्डिनेटर रिचा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा, "दादा-दादी हमारे जीवन की नींव होते हैं। वे हमारे पहले मार्गदर्शक और सच्चे शुभचिंतक होते हैं।" इसके बाद दादा-दादी एवं नाना-नानी के लिए विभिन्न इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया, जिनमें उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं में पोटेटो इन द बास्केट गेम में कांतिलाल चावड़ा, बैलेंस द कप गेम में सावित्री व संतोष पनिका, बैलेंस द कप एंड रन में विजय अग्रवाल एवं दीप्ति अग्रवाल, अरेंज नंबर इन वन लाइन में कीर्ति रामपुरिया, कलेक्ट द कप में दुर्गा देवी, पील द पोटेटो में फुलपत साहू, सेपरेट द वेजिटेबल्स में शुष्मा और संतोष जैन, पिक द कप में संगीता पांडे, और शिफ्ट द बॉल में रामबाई गहन शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने अपने दादा-दादी एवं नाना-नानी के लिए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। प्रस्तुत गीतों में "तुझमे रब दिखता है," "दादी अम्मा मान जाओ," "दादा जी की छड़ी ही में," "प्यारी प्यारी दादी मां," और "चांद से प्यारी दादी मां" आदि शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में विजेता दादा-दादी एवं नाना-नानी को डायरेक्टर्स एवं कोऑर्डिनेटर्स द्वारा पुरस्कृत किया गया। संचालक महोदय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त स्कूल टीम को बधाई दी। मंच संचालन का दायित्व निशि विश्वकर्मा, नेहा यादव, तस्लीम मंसूरी एवं अनामिका आइंद ने सफलतापूर्वक निभाया। इस आयोजन की सफलता में विजय विश्वकर्मा, संदीप भारद्वाज, ऋचा अग्रवाल, इलियास खान, स्मृति गुप्ता, निशी विश्वकर्मा, नेहा यादव, तेजस्वानी नामदेव, तसलीम मंसूरी, नंदनी विश्वकर्मा, अनामिका आइंद, खुशी गुप्ता, श्रद्धा साव, विमला दाहिया, आयशा खातून, जागृति, रेखा सिंह, साक्षी सिंह, निकुंज गोयल, सुप्रिया साहू, उमा तिवारी, शांति जायसवाल एवं सुशीला का योगदान सराहनीय रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...