
(मनेन्द्रगढ़) वी समर्पण क्लब ने भव्य कवि संगोष्ठी का आयोजन किया
- 27-Sep-25 01:17 AM
- 0
- 0
= सुरेश मिनोचा =
मनेन्द्रगढ़, 27 सितबंर (आरएनए)। वी समर्पण क्लब की ओर से सविता अग्रवाल के निवास भव्य कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों को तिलक और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करने से हुई।
साहित्यकार वेद प्रकाश पाण्डेय,सतीश द्विवेदी, कवयित्री सुषमा श्रीवास्तव और ज्योति सिंह का भी तिलक और बुके से स्वागत किया गया। कवियों ने मंच से कहा कि वी क्लब में हमें पहली बार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और हम भविष्य में क्लब को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति मजूमदार ने किया। बबीता अग्रवाल ने आयोजन की रूपरेखा साझा की। पीडीपी अनीता फरमानिया ने कहा कि यह पहली कवि संगोष्ठी है और इतना बड़ा आयोजन सभी की सहभागिता से ही सफल हो पाया है। उन्होंने क्लब की गतिविधियों को आगे बढ़ाने और उसे नई ऊँचाइयों तक ले जाने की योजना भी बताई।
कार्यक्रम में क्लब की सदस्याओं के साथ-साथ
प्रमुख रूप से पीडीपी अनीता फरवाणिया, प्रभा पटेल, पम्मी अरोड़ा, प्रीति जायसवाल, सविता अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, बेबी मखीजा, कमलेश अरोड़ा, हेमा गायकवाड़, रश्मि जायसवाल, मीरा गुप्ता, नीलम कलर, रजनी अग्रवाल, श्वेता पोद्दार, लेना सा, इंदु सैनी, कविता सेठी, शीला सिंह, माधुरी अग्रवाल, रूप पोद्दार, अंजली वर्मा, वर्षा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, मंजू गोयल, संध्या तिवारी, अर्चना गोयल सहित अन्य सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...