
(मनेन्द्रगढ़) सेना से सेवानिवृत्त शिव नरेश मिश्रा का 88 वर्ष की आयु में निधन
- 13-Sep-25 02:08 AM
- 0
- 0
= सुरेश मिनोचा =
मनेन्द्रगढ़, 13 सितंबर (आरएनएस)। मौहारपारा निवासी सेना से सेवानिवृत्त श्री शिव नरेश मिश्रा (पुत्र स्व. सोमदत्त मिश्रा) का निधन 12 सितंबर की शाम 6:15 बजे उनके निवास स्थान पर हो गया। वे 88 वर्ष के थे।
स्व. मिश्रा भारतीय सेना में सेवाकाल के दौरान 1962 के भारत-चीन युद्ध एवं 1971 के भारत-पाक युद्ध में शामिल होकर देश सेवा में अपना योगदान दिया था। उनके निधन से नगर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
निधन की सूचना मिलते ही सैनिक कल्याण बोर्ड कोरिया के अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर तिरंगा ओढ़ाकर व पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि स्व. मिश्रा अपने जीवनभर अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक रहे। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दें।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...