(मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) चिरमिरी कोयला खदान में ब्लास्ट — 8 मजदूर झुलसे, दो की हालत नाजुक, अस्पताल में मचा हड़कंप.. स्वास्थ्य मंत्री का आया बयान

  • 07-Oct-25 05:49 AM


० जितेंद्र कुमार सिंह
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के चिरमिरी ओपन कास्ट कोयला खदान में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। खदान में ब्लास्ट के लिए बारूद भरते वक्त अचानक विस्फोट हो गया, जिससे कम से कम आठ मजदूर झुलसकर घायल हो गए। दो मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ जब मजदूर डेटोनेटर में बारूद भरने की प्रक्रिया में थे। विस्फोट के बाद खदान परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचने की बात सामने आ रही है। घटना चिरमिरी थाना क्षेत्र की है।
चिरमिरी कोयला खदान में ब्लास्ट — 8 मजदूर झुलसे, दो की हालत नाजुक अस्पताल में मचा हड़कंप.. स्वास्थ्य मंत्री का आया बयानघटना में घायल सभी मजदूरों को गोदरीपारा स्थित रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है,। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में महिला मजदूर भी शामिल हैं। जैसे ही हादसे की खबर फैली, अस्पताल परिसर में परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
चिरमिरी नगर निगम के महापौर राम नरेश राय और एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली।
मंत्री बोले — मां भगवती की कृपा से बड़ा हादसा टला
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस घटना को लेकर बयान देते हुए कहा, मां भगवती की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई, यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। सभी घायल मजदूरों की स्थिति अब स्थिर है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 5 मजदूर अस्पताल में भर्ती हैं और सभी खतरे से बाहर हैं। मंत्री ने बताया कि एसईसीएल के जीएम से बातचीत में सामने आया कि ब्लास्ट निर्धारित समय से पहले हो गया, जिससे यह दुर्घटना घटी। हादसे के कारणों और लापरवाही की जांच के लिए एसईसीएल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल
हादसे ने कोयला खदानों में सुरक्षा मानकों और निगरानी तंत्र की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है। खदानों में ब्लास्ट से पहले सुरक्षा जांच और मानक प्रक्रियाओं का पालन कितना प्रभावी ढंग से हो रहा है — अब यही सबसे बड़ा सवाल बनकर उभर रहा है।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment