(महत्वपूर्ण)(रायपुर) कांकेर में प्रियंका गांधी ने माता देवगुड़ी में की पूजा-अर्चना

  • 06-Oct-23 07:56 AM

0-सीएम भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता सम्मेलन में शामिल
रायपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया। यहां कांग्रेसजनों ने संक्षिप्त मुलाकात के बाद सभी नेता कांकेर के लिए रवाना हो गए।
ज्ञात हो कि प्रियंका गांधी आज कांकेर के गोविंदपुर में आयोजित नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में शामिल होंगी। बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के कार्यों को और अधिक ग्रामीणों तक सुलभ बनाने के लिये बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का अधिकृत वेबसाइट तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा समारोह में इसका भी शुभारंभ किया जाएगा। गौरतलब है कि बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का गठन राज्य शासन द्वारा 27 फरवरी 2019 को किया गया था। इसके अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा सदस्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बनाया गया है। प्राधिकरण अन्तर्गत संभाग के बस्तर, कोण्डागांव, नारायणपुर, कांकेर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा जिले समाहित हैं। इसका मुख्य उद्देश्य बस्तर क्षेत्र में आदिवासियों की संस्कृति का परिरक्षण, संवर्धन एवं संरक्षण करना है, इस प्राधिकरण के अन्तर्गत क्षेत्र तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास के लिए अन्य कार्य स्वीकृत किये जा रहे हैं।


)


कांकेर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत :
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और श्रीमती प्रियंका गांधी भानुप्रताप देव कॉलेज मैदान, गोविंदपुर कांकेर स्थित हेलीपैड पहुंचने पर हेलीपैड में विधायक शिशुपाल सोरी, श्रीमती सावित्री मंडावी, अनूप नाग सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। श्रीमती प्रियंका गांधी आज अपने कांकेर प्रवास के दौरान जनरल गल्र्स हॉस्टल की छात्राओं से मिली। हॉस्टल की छात्राएं बड़े उत्साह से श्रीमती गांधी से मिली। इस अवसर पर श्रीमती गांधी ने छात्राओं से उनकी पढ़ाई और करियर को लेकर बातें की और उनके साथ सेल्फी भी खिंचाई। सम्मेलन की विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी समाज की देवी जिम्मेदारीन माता देवगुड़ी में दीप प्रज्वलित कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 556 देवगुड़ी के सरंक्षण एवं संवर्धन के कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
डीके-
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment