
(महत्वपूर्ण)(रायपुर) नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर कार्य कर रही-अमित शाह
- 07-Oct-24 11:08 AM
- 0
- 0
0-केंद्रीय गृहमंत्री ने की छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशंसा
रायपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। नई दिल्ली में आज नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार के मुखिया विष्णुदेव साय की पीठ थपथपाई है। शाह ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध अभियान को छत्तीसगढ़ में अच्छी सफलता मिल रही है। हमारी सरकार ने डिफेंसिव नीति को बदलकर आक्रामक नीति अपनाई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने विकास का नया अभियान चलाया है, छत्तीसगढ़ में गांव-गांव तक विकास पहुंचा है। छत्तीसगढ़ के कई गांव में इलेक्शन में पहली बार वोटिंग हुई है। इसके अलावा राज्य सरकार ने नक्सलियों के वित्तीय पोषण को भी रोका है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री साय ने राज्य में चल रहे नक्सल ऑपरेशन और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित हैं।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...