(महत्वपूर्ण)(रायपुर) पचपेड़ी नाका के नामकरण को लेकर विवाद : महापौर ने दी सफाई

  • 11-Jul-25 10:28 AM

0 महापौर ने इस भ्रामक और असत्य बताया
0 नामकरण को लेकर दो समाज आमने-सामने
रायपुर, 11 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी में पचपेड़ी नाका का नया नाम की घोषणा करना एक भाजपा विधायक को महंगा पड़ रहा है। इस घोषणा के पश्चात एक समाज जहां इसका विरोध कर रहा है वहीं दूसरा समाज सामने आ गया है। जिसके चलते सामाजिक माहौल दुषित हो रहा है। इधर महापौर ने सफाई दी है कि यह भ्रामक जानकारी प्रसारित की जा रही है लेकिन वस्तुस्थिति कुछ और है।
महापौर मीनल चौबे ने आज कतिपय संचार माध्यमों के द्वारा पचपेड़ी नाका के नामकरण को लेकर विवाद पर पटाक्षेप करते हुए कहा है कि
हाल ही में कुछ माध्यमों से यह भ्रामक जानकारी प्रसारित की जा रही है कि पचपेड़ी नाका का नाम परिवर्तित किया जा रहा है।
महापौर ने इस सम्बन्ध में एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जानकारी दी है कि यह अफवाह पूर्णत: असत्य और भ्रामक है। किसी भी प्रकार के नाम परिवर्तन की प्रक्रिया न तो प्रारंभ की गई है और न ही इस पर विचार किया जा रहा है। अत: नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी असत्य सूचना या अफवाह पर ध्यान न दें।
आर शर्मा
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment