(महत्वपूर्ण)(रायपुर) विश्वविद्यालय-महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का विरोध करेगी एनएसयुआई
- 25-Sep-25 08:51 AM
- 0
- 0
0-दशहरा पश्चात जिलों तथा कुलपतियों को दिया जाएगा ज्ञापन
रायपुर, 25 सितबंर (आरएनएस)। एनएसयुआई के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय स्तर पर चुनाव नहीं कराने का निर्णय तुग्लकी है। पाण्डेय ने कहा कि हम दशहरा पश्चात पूरे प्रदेश में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का घेराव करेंगे। इसके पश्चात राज्यपाल को ज्ञापन भी देंगेे।
प्रदेश के एनएसयुआई अध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि पूरे प्रदेश में 13 विश्वविद्यालय है, जिसमें 6 निजी तथा 7 शासकीय हैं। कुल मिलाकर साढ़े 500 महाविद्यालय है। भाजपा शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक आदेश जारी कर महाविद्यालयों में चुनाव तो दूर मनोनयन भी नहीं कराया जा रहा है, जिसमें छात्रों में रोष व्याप्त है। छात्रों की लोकतांत्रिक मांगों को कुचला जा रहा है, जो कि अनुचित है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सड़क पर संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि हम इसके लिए जिला स्तर पर कलेक्टरों को भी ज्ञापन देंगे।
छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग का कहना है कि महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय स्तर के होने वाले छात्र संघ चुनाव में काफी बद इंतजामी फैलता है तथा अराजकता का महौल बनता है, जिससे पढ़ाई-लिखाई चौपट हो जाता है। छात्र नेताओं का कहना है कि छात्र संघ चुनाव एक नर्सरी है, जिसमें भविष्य के लिए नेता बनाए जाते हैं। नीरज पांडेय ने बताया कि पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाया जाएगा। ज्ञात रहे राज्य शासन छात्र संघ चुनाव में भी आरक्षण की पद्धति लागू कर दी गई थी। जिसके कारण यहां पर जातिगत आधार पर छात्रसंघ चुनाव में मनोनयन होता था। महाविद्यालय स्तर पर एक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा कक्षा प्रतिनिधि के रूप सीआर एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का चयन किया जाता था। वहीं विश्वविद्यालय स्तर पर एक अध्यक्ष तथा महासचिव का चुनाव होता था। लेकिन पिछले कई वर्षों से चुनाव नहीं हो रहे हैं। इस वर्ष उच्च शिक्षा विभाग ने इसे भी समाप्त कर दिया है। मनोनयन का आधार प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में कुल प्राप्त अंक के आधार पर किया जाता था।
आर. शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...