(महत्वपूर्ण)(रायपुर) विस चुनाव : राज्य की शेष सीटों पर नाम तय करने सीएम आज होंगे दिल्ली रवाना

  • 16-Oct-23 09:36 AM

0-दिल्ली में कल होगी बड़ी बैठक
रायपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची पर नाम तय करने आज शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जाएंगे। इसके पूर्व वे डोंगरगढ़ जाकर मां बमलेश्वरी का दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
राजधानी रायपुर की चार सीटों के अलावा प्रदेश के अन्य सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर कल कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इधर नवरात्रि के पावन अवसर पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डोंगरगढ़ पहुंचकर सबसे पहले मां बमलेश्वरी का दर्शन और पूजन करेंगे।
ज्ञात हो कि कांग्रेस की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन ही जारी हो गई थी। इस सूची में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश की अन्य सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को फाइनल करने के लिए कल एआईसीसी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस की दूसरी सूची 18 से 20 तारीख के मध्य जारी कर दी जाएगी।
डीके-
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment