(महत्वपूर्ण)(रायपुर) 15 से खुलेंगे रेतघाट, कीमतों में आएगी गिरावट
- 14-Oct-25 08:34 AM
- 0
- 0
0-ईट भट्ठा खुलने से लोगों को मिलेगी राहत
0-सीमेंट की रेट में नहीं आया कोई विशेष अंतर
रायपुर, 14 अक्टूबर(आरएनएस)। प्रदेश में रेतघाट 15 नवंबर से शुरू हो रहे हैं। जिसके कारण अब रेत का रेट कम होने के आसार है। इधर राज्य में सीमेंट की कीमतों में कोई कमी नहीं हो रही है। मौसम खुलने के बाद ईट भट्ठा खुल जाएगा, जबकि लोहे के रेट में कोई अंतर नहीं आ रहा है।
राज्य में 15 नवंबर के पश्चात रेत घाटों को खोल दिया जाएगा। रायपुर जिले में आरंग, समोदा, पारागांव तथा गरियाबंद जिले में राजिम तथा अन्य रेतघाट खुल जाएंगे। इस समय रेत की डिमांड सबसे ज्यादा है, जिसके कारण यहां पर रेत का भाव आसमान छू रहा है। वर्तमान में 800 फीट का रेत प्रति ट्राली 3000 रूपए है, जो कि गिरकर 2000 रूपए प्रति ट्राली आ जाएगा। राज्य में इस समय प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का काम चल रहा है, जिसके लिए रेत की डिमांड सबसे ज्यादा हो गई है।
जीएसटी में कटौती, सीमेंट के रेट में विशेष अंतर नहीं
सीमेंट सप्लायरों के अनुसार राज्य में सीमेंट की कई कंपनियां हैं, 350 रूपए प्रति बोरा है, देश में जीएसटी कटौती होने के बाद इसमें 30 रूपए प्रति बोरा कम होना था, लेकिन कंपनी के मनमानी के चलते कम नहीं हुआ। ठंड के पश्चात ईट भट्ठा भी खुल जाएगा। जिसके कारण 5 रूपए नग मिट्टी का ईटा बिक रहा है। वर्तमान में एश से निर्मित ईटों की भी डिमांड ज्यादा है। वहीं गिट्टी तथा अन्य आपूर्तिकर्ताओं को भी राहत मिलने की संभावना है। राज्य में राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा निर्माण कार्य हो रहे हैं। इस समय बिल्डर्स बड़े-बड़े मकान बना रहे हैं। नई राजधानी में भी बिल्डर्स सक्रिय हो गए हैं।
आर. शर्मा
००
Related Articles
Comments
- No Comments...