(महत्वपूर्ण) (रायपुर) जीएसटी की छूट से राजधानी का बाजार झूमा

  • 22-Sep-25 08:53 AM

0-नवरात्रि से बचत उत्सव शुरू
0-दवाईयां, डेयरी उत्पाद, इलेक्ट्रानिक, वाहन, साराफा, कपड़े में छूट
0-दीपावली के पूर्व लोगों की मनेगी दीपावली

रायपुर, 22 सितबंर (आरएनएस)। नवरात्रि के पावन पर्व से आज जीएसटी के छूट के कारण बचत की सौगात शुरू हो गई है। जिसके कारण आज बाजार झूम उठा है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी में छूट दिए जाने की घोषणा के पश्चात दुग्ध, डेयरी उत्पाद, इलेक्ट्रानिक, दवा तथा वाहन की दरों में छूट मिली है। जिसका फायदा अब आम लोगों को मिल रहा है।

आज नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया है, प्रधानमंत्री जीएस में छूट दिए जाने की घोषणा के पश्चात नागरिकों को रोजमरा के सामान खरीदी में छूट मिली है। सुबह से अमूल के दूध पैकेट, बटर के छोटे बड़े पैकेट तथा कैडेंस दूध में छूट मिली है। वहीं सीमेंट के प्रति बोरी रेट में 30 रूपए कम हुआ है, जिसको लेकर भवन निर्माता में खुशी का माहौल है, राजधानी में आज अवकाश प्राप्त कर्मचारियों तथा गृहणी में छूट लेने को लेकर होड़ मची हुई है, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिल विग के अनुसार दवाईयों विशेषकर, डायबिटिज, कैंसर तथा अन्य दवाईयों में लोगों को छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस जीवन रक्षक दवाईयों को सस्ता करना जरूरी है।

तंबाकु और शराब महंगा तथा पेट्रोल जीएसटी से बाहर

राजधानी में जीएसटी 2.0 लागू करने के बाद तंबाकू के संबद्ध प्रोडक्ट महंगे जो जाएंगे, गुटखा, सिगरेट तथा अन्य उत्पाद महंगे हो गए है, जीएसटी से पेट्रोल को बाहर रखा गया है। इलेक्ट्रानिक मार्केट के पदाधिकारियों के अनुसार इस समय सैमसंग तथा चीन की एप्पो,विवो के कंपनियों के मोबाइल चार्जर में भी अंतर आएगा।

राडा के प्रमुख के अनुसार दोपहिया वाहन के अंतर्गत आने वाले हीरो, होण्डा तथा अन्य कंपनियों के वाहन में भी 1000 से लेकर 500 तक  छूट मिल रही है। वहीं बीएमडब्ल्यू, ईशान, मारूति सुजूकी तथा हेक्टर गाडिय़ों के दाम भी गिरे हैं। अगले महीने दीपावली होने के कारण बाजार में तेजी आएगी। साराफा बाजार में भी असर पड़ेगा, वहीं कपड़े व्यवसाय में भी ग्राहकों को छूट मिलेगी। लोगों के अनुसार दीपावली के पहले लोगों की दीपावली मनेगी।
आर. शर्मा
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment