
(महत्वपूर्ण) (रायपुर) प्रदेश में आफत की बारिश
- 25-Sep-25 08:24 AM
- 0
- 0
0-कई जिलों में हुई 150 सेमी से अधिक वर्षा
0-28 सितम्बर तक नमी आने और सिस्टम के कारण होगी अनवरत वर्षा
रायपुर, 25 सितबंर (आरएनएस)। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने के कारण 28 सितम्बर तक वर्षा होने के पूर्वानुमान है। वहीं बीजापुर, नारायणपुर जिले के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आज बाढ़ से निपटने के बचाव एवं राहत कार्य के लिए प्रत्येक जिले में मॉकड्रिल किया गया। इधर भारी वर्षा के कारण नदी नाले उफान पर हैं, वहीं तीसरे एक सप्ताह से बदली छाए रहने के कारण धान के खड़ी फसल में कीड़ों का प्रकोप बढ़ रहा है।
मौसम विभाग के डॉ. चन्द्रा के अनुसार ऊपरी हवा एक चक्रवात तथा खाउ़ी में सिस्टम बनने के कारण इस समय पूरे प्रदेश में नमी आने के कारण भारी तथा अति भारी वर्षा हो रही है। इसके कारण नदी, नाले उऊान पर चल रहे हैं। बालोदाबाजार, जांजगीर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 150 एम से अधिक वर्षा हुई है। इसके कारण महानदी, खारून केलों तथा इन्द्रवाती एवं शिवनाथ नदी ऊपान पर चल रही है। बरसाती नालों में भी काफी पानी आ गया है। रायपुर जिले के मामा-भाचा नाला, छोकरा नाला तथा अन्य नालों में भी पानी उफान पर है, जिसके कारण कई जगह कार बह गई।
आपदा प्रबंधन विभाग का मॉकड्रिल
प्रदेश में बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर तथा मध्य छत्तीसगढ़ में होने वाली वर्षा हो देखते आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मॉकड्रिल किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नदियों में तैराक, गोताखोर एवं नावों की व्यवस्था की जा रही है। राजस्व सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले विगत दिनों दक्षिण बस्तर का दौरा किया था। उन्होंने वहां अनेक बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था और राजधानी में भी अनेक वार्डों में पानी भर गया है तथा महानदी भवन मंत्रालय के ग्राउंड फ्लोर में पानी भर गया है। राजधानी के अनेक वार्डों में पानी भर गया है। यहां पर साफ-सफाई का काम किया जा रहा है।
जल्द पकने वाली फसल भी हो रही है खराब
प्रदेश में बेमौसम वर्षा होने के कारण जल्द पकने वाली फसलें खराब हा ेरही है, वहीं खड़ी फसल वर्षा के कारण लेट गई है, जिसके कारण चूहा सहित अन्य कीट लग रहे हैं, जिससे फसल को क्षति पहुंच रही है। राजधानी के आरंग धरसींवा तथा अभनपुर ब्लॉक में भी भूरा माहो का प्रकोप हो गया है। कृषि विभाग से तत्काल दवा छिड़कव करने का आदेश दिया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार ऊपरी हवा में चक्रिय चक्रवात तथा दक्षिण तट ओडि़सा में सक्रिय होने के कारण एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते 28 सितम्बर तक पूरे प्रदेश तथा मध्य छत्तीसगढ़ रायपुर, दुर्ग संभाग तथा इससे लगे जिलों में वर्षा होने की संभावना है।
आर. शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...