(महत्वपूर्ण) (रायपुर) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक नवंबर की आगमन की सभी तैयारियां पूर्ण करने मुख्यमंत्री ने ली उच्च स्तरीय बैठक

  • 18-Oct-25 08:15 AM

0-नए विधानसभा भवन, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में होगे शामिल

0-सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था दुरूस्त बनाने के निर्देश

रायपुर, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक नवंबर को राजधानी प्रवास के कार्यक्रमों की उच्च स्तरीय समीक्षा की। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री अरूण साव एवं विजय शर्मा भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री जी की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद प्रबंध किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नए विधानसभा भवन का उद्घाटन सहित अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नवंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी की प्रवास पर आ रहे हैं। उनकी आगमन को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव गृह सहित अन्य अधिकारियों ने मोदी की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय न ेआज नवा रायपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के समस्त कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। राजधानी में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी सड़कों की उचित रख-रखाव एवं निर्माण कार्य का भी निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री जी का मुख्य कार्यक्रम विधानसभा नए भवन का उद्घाटन करना है। इस समय नए विधानसभा में भव्य साज-सज्जा एवं अन्य कार्य तेजी से चल रहे हैं। लोक निर्माण मंत्री इन सभी कार्यों की समीक्षा कर चुके हैं। चिकित्कों को एक विशेष टीम भी तैनात की जाएगी। मोदी की ब्लड गु्रप को भी सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है।

राजधानी में मोदी का आने का कार्यक्रम अभी अधि$कृत रूप से जारी नहीं हुआ है, लेकिन वे 31 अक्टूबर को यहां पर शाम को पहुंचेगे इसके पश्चात एक नवंबर को प्रजापिता ब्रह्मकुमार के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सत्य सांई हॉस्पिटल जाकर बच्चों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आदिवासी संग्रहालय ग्राम निमोरा के उद्घाटन को  भी जोड़ा जा रहा है। सुरक्षागत कारणों से उनका दौरा कार्यक्रम अधिकृत रूप से जारी नहीं किया गया है।

राजधानी में दीपावली के पश्चात सुरक्षा के चाक-चौबंद किए जाएंगे। बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाएगी। होटल तथा अन्य संदिग्ध स्थलों में रहने वालों की पूछताछ होगी। शीघ्र ही मोदी जी के लिए बुलेट प्रुफ गाडिय़ा एवं अस्त्र-शस्त्रों से लेस कमांडर पहुंच जाएंगे।  प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय अधिकारियों का दल भी आएगा।

आर. शर्मा
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment