(महासमुंद)कलेक्टर श्री लंगेह ने शूटिंग खिलाड़ी मेघा तिवारी की उपलब्धियों पर दी बधाई

  • 21-Oct-24 08:06 AM


0-निरंतर कड़ी मेहनत और अभ्यास के लिए हौसला आफजाई की
महासमुंद , 21 अक्टूबर (आरएनएस)।  कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह से आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में शूटिंग खिलाड़ी कु. मेघा तिवारी ने मुलाकात की। कलेक्टर ने उनकी उपलब्धियों पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मेघा तिवारी ने हाल ही में महासमुंद में सम्पन्न हुए Ó27वें ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोट्र्स मीटÓ में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीते। उन्होंने Óप्रोन 50 मीटर महिला ओपन राइफल शूटिंगÓ में Óगोल्ड मेडलÓ तथा Óएवीएम राइफल शूटिंग 50 मीटर महिला ओपनÓ में Óसिल्वर मेडलÓ हासिल किया।  
इससे पहले, कु. मेघा तिवारी ने 26वें ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोट्र्स मीट 2023 में जो पंचकुला हरियाणा में आयोजित हुआ था, राइफल शूटिंग में Óएक गोल्डÓ और Óएक सिल्वर मेडलÓ जीती थी। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। कलेक्टर ने उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए भविष्य में जिले का नाम रोशन करने कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इसके पूर्व अभी हाल ही में पेरिस ओलम्पिक में शूटिंग में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर से बारनवापारा प्रवास के दौरान मुलाकात कर उनसे जरूरी मार्गदर्शन भी लिए। ओलम्पिक विजेता कु. मनु भाकर ने भी कु. मेघा की हौसला आफजाई करते हुए निरंतर कड़ी मेहनत और अभ्यास करने के सुझाव दिए। कु. मेघा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही शूटिंग का शौक था ।  वे लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में शामिल हो रही है।  इसका श्रेय उन्होंने अपने पिता श्री सुरेश तिवारी, परिवारजनों और कोच एवं साथी खिलाडिय़ों को दिए हैं।
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment