(महासमुंद) नाम निर्देशन के अंतिम दिन 37 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
- 30-Oct-23 02:42 AM
- 0
- 0
0 जिले में कुल 57 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया
महासमुन्द , 30 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए महासमुंद जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र के लिए आज अंतिम दिन सोमवार को कुल 37 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सोमवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वालों में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थी, इसी तरह खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से 10, बसना विधानसभा क्षेत्र से 10 व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से 07 अभ्यर्थी शामिल है। उल्लेखनीय है कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 57 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसमें महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से 20, खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से 16, बसना विधानसभा क्षेत्र से 12 व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से 09 अभ्यर्थी शामिल है। उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। वहीं 02 नवम्बर को अभ्यर्थी नाम वापसी कर पायेंगे।
00000
Related Articles
Comments
- No Comments...