(महासमुंद) बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी कार्रवाई, 18 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, 4 दवा सैंपल जब्त
- 13-Oct-25 05:41 AM
- 0
- 0
महासमुंद, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता दिखाते हुए जिले के औषधि प्रशासन विभाग ने एक बड़ा अभियान चलाया है। हाल ही में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीली कफ सिरप से 20 से अधिक बच्चों की दुखद मौत की घटनाओं के बाद सरकार ने जिस फ़ॉर्मूले पर प्रतिबंध लगाया था, उसकी अवैध बिक्री को रोकने के लिए विभाग ने जिले के 18 मेडिकल स्टोर्स पर सघन जांच की।
प्रतिबंध के बावजूद जारी थी बिक्री
जानकारी के अनुसार, सरकार ने दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप देने पर रोक लगा दी थी, लेकिन महासमुंद के कई मेडिकल स्टोर्स में बिना डॉक्टर के पर्चे और आवश्यक जांच के यह प्रतिबंधित दवा बेची जा रही थी। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए औषधि प्रशासन ने पूरे जिले में निरीक्षण अभियान चलाया।
जांच के लिए भेजे गए सैंपल
औषधि प्रशासन की सहायक नियंत्रक (एडीसी) तृप्ति जैन ने बताया कि इस अभियान के दौरान विशेष रूप से प्रतिबंधित फॉर्मूले वाले कफ सिरप की बिक्री पर ध्यान केंद्रित किया गया। जांच में कुल चार दवा सैंपल लिए गए, जिनमें तीन कफ सिरप और एक पैनडर्म क्रीम का सैंपल शामिल है। इन सभी सैंपलों को आगे की जांच के लिए रायपुर स्थित औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दुकानदारों को सख्त चेतावनी
विभाग ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि बिना चिकित्सक के पर्चे के किसी भी दवा, खासकर बच्चों से संबंधित दवाओं की बिक्री न की जाए। एडीसी जैन ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई बच्चों की जान और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
प्रदेशव्यापी अभियान
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में यह सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए कुल 72 औषधि निरीक्षक जुटे हुए हैं। विभाग ने जनता और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को केवल प्रमाणित डॉक्टर की सलाह पर ही दवा दें और किसी भी प्रतिबंधित दवा का सेवन न कराएं, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को कम किया जा सके।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...